top header advertisement
Home - उज्जैन << एक लाख का जुर्माना: कई स्कूल बस में इमरजेंसी गेट पर सीट मिली, इन्हें हटवाया

एक लाख का जुर्माना: कई स्कूल बस में इमरजेंसी गेट पर सीट मिली, इन्हें हटवाया


क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय से जुड़े संभागीय उड़न दस्ते द्वारा स्कूली बसों की चैकिंग का अभियान दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा।

उड़न दस्ते के इंचार्ज विक्रमसिंह ठाकुर के नेतृत्व में चैकिंग की गई। टीम ने पाया कि कई स्कूलों की बसों में इमरजेंसी गेट पर सीट लगी हुई है। इन्हें हटवाते हुए जुर्माने की कार्रवाई की गई। आरटीओ संतोष मालवीय ने बताया कि करीब 78 वाहनों को चैक किया गया। कुल 1 लाख 7 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। एक बिना नंबर की यात्री बस जो ओवरलोड सवारी परिवहन करती पाई गई, उसे भी जब्त किया गया। ठाकुर ने बताया कि चैकिंग आगे भी लगातार जारी रहेगी।

Leave a reply