top header advertisement
Home - उज्जैन << डॉ आंबेडकर की प्रतिमा को लेकर चक्का जाम

डॉ आंबेडकर की प्रतिमा को लेकर चक्का जाम


उज्जैन में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को फ्रीगंज ब्रिज पर चक्का जाम कर दिया। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं की मांग थी कि बुधवार को आम्बेडकर की प्रतिमा को नुकसान होने के बाद नई मूर्ति को लगाने का निर्णय नहीं होने पाने के चलते बहुजन समाज, भीम आर्मी और संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम कर दिया। हालांकि चक्का जाम में पहुंचे अधिकारियों ने समझाइश देकर कुछ देर बाद जाम खुलवा दिया।

बुधवार शाम को टावर चौक चौराहे पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ करते हुए एक युवक ने प्रतिमा पर लगा चश्मा काट दिया था। युवक की हरकत देख आस-पास के दुकानदारों ने युवक को बांधकर पीट दिया। सूचना मिलने के बाद यहां डॉ. अंबेडकर छात्र संगठन और अजाक्स के पदाधिकारी भी पहुंच गए थे। राम सोलंकी ने थाने पर आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई थी।

घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी मूर्ति को ठीक नहीं किया गया। जिसके चलते भीम आर्मी के कार्यकर्ता नाराज हो गए। और उन्होंने फ्रीगंज ब्रिज पर चक्का जाम कर दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग परेशान होते रहे। जिसको लेकर पुलिस द्वारा ट्रेफिक को डायवर्ट करना पड़ा।

बहुजन समाज पार्टी के प्रकाश चौहान ने बताया कि बुधवार को ज्ञापन के बाद लिखित में नयी मूर्ति कब तक स्थापित होगी ये मांग की थी, लेकिन प्रशासन के लोगो ने ध्यान नहीं दिया। जिसके बाद हमने आज प्रदर्शन किया है। एडिशनल कलेक्टर ने डेढ़ से दो महीने में नई मूर्ति स्थापित करने का आश्वासन दिया है, जिसके बड़ा हमने जाम को खोल दिया है। अगर तय समय में मूर्ति नहीं लगी, तो समाज के छात्र संगठन और समाज के संगठन मिलकर निर्णय लेंगे।

Leave a reply