मामूली विवाद में कांच की बोतल सिर पर मारी:घायल युवक की शिकायत पर पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज
रास्ता नहीं देने की बात पर हुए मामूली विवाद में एक युवक ने दूसरे के सिर पर बियर बाेतल से हमला कर दिया। थाना प्रभारी धनसिंह नलवाया के अनुसार गुरुवार सुबह 11 बजे रतन्याखेड़ी निवासी अजय सिंह पांवर अपने एक दोस्त के साथ कोटाफाटक क्षेत्र में नाश्ता कर रहा था।
उसी समय बिरलाग्राम अभिलाषा परिसर निवासी आरोपी रवि जोसफ वहां पहुंचा और रास्ते से हटने की बात कही। रास्ता देने की बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर जोसफ ने कांच की बोतल अजय के सिर पर मार दी। घायल अजय ने शिकायत दर्ज कराई। आरोपी जोसफ के ख़िलाफ धारा 115/2 118/1 296 351/2 में प्रकरण दर्ज किया है।