top header advertisement
Home - उज्जैन << नाले में गिरा ऑटो, दबने से चालक की मौत

नाले में गिरा ऑटो, दबने से चालक की मौत


उज्जैन शहर की इंदिरा नगर कालोनी में बुधवार शाम को एक ऑटो अनियंत्रित होकर खुले नाले में गिरा गया। जिससे ऑटो चालाक की मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा है।

शहर के आगर रोड पर अहमदनगर स्थित मस्जिद के पास रहने वाला जावेद पिता मोहम्मद खान 37 वर्ष बीती रात फाजलपुरा सामान लेने गया था। घर आते समय पूर्व विधायक रामलाल मालवीय के मकान के समीप खुले पड़े नाले ऑटो उतर गया। घटना के समय रिमझिम बारिश हो रही थी और अंधेरा हो चुका था जिसके चलते ऑटो के नीचे दबने और नाले में पानी होने की वजह से उसकी मौत हो गई। कुछ देर बाद वहां से गुजरे युवकों ने ऑटो नाले में पड़ा और उसके नीचे युवक को दबा देखा तो बाहर निकाला। मामले की जानकारी लगते ही चिमनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।

Leave a reply