पड़ोसियों में चले चाकू और तलवार
उज्जैन में मामूली बात पर पड़ोसियों के बीच हुआ विवाद इतना बढ़ा कि देखते ही देखते तलवार और चाकू निकल आए। सड़क पर ही झगड़ा शुरू हो गया। मामला बुधवार शाम जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के दानी गेट का है। इसका वीडियो सामने आया है।
दानी गेट पर अरुण चौरसिया अपनी कपड़े की दुकान पर बैठे थे। दुकान के पास एक युवक टॉयलेट करने लगा, इसे लेकर अरुण का पास में ही रहने वाले सतीश व्यास से विवाद हो गया। दोनों पड़ोसियों के बीच पहले चाकू और फिर तलवार निकल आई। वीडियो सतीश पहले चाकू और फिर तलवार से हमला करते हुए नजर आ रहा है।अरुण चौरसिया और उनके परिजन भी सतीश व्यास पर हमला कर रहे हैं। घटना में सतीश और अरुण दोनों घायल हुएं।
जीवजीगंज पुलिस ने बताया कि अरुण चौरसिया (63) और उनके दोनों बेटे अतुल और अंकित को चोट आई है। अरुण की शिकायत पर सतीश व्यास के विरुद्ध केस दर्ज किया है। सतीश व्यास की शिकायत पर अरुण और उनके बेटों के खिलाफ भी केस किया गया है।