स्कूल देर से पहुंच रहे शिक्षक, समय से पहले कर देते बंद
बड़नगर ब्लॉक के तहत आने वाले स्कूलों में अनियमितताएं देखने को मिल रही है। स्कूल में छात्र-छात्राएं तो समय से स्कूल पहुंच जाते हैं लेकिन शिक्षकों को लेट आना और शाला जल्दी बंद करके चले जाने का क्रम जारी है। पालक कई बार उनकी शिकायतें भी कर चुके हैं लेकिन उसके बावजूद कई स्कूलों में हालात ऐसे ही नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला प्राइमरी स्कूल लोहारिया में बुधवार को देखने को मिला। स्कूल बंद होने के समय से पहले ही विद्यार्थी और शिक्षक चले गए थे। स्कूल में ताला लगा नजर आया। मामले में बीआरसी बड़नगर रामप्रसाद राठौर ने कहा ऐसा अगर कोई मामला है तो जांच करवाई जाएगी। जांच के पश्चात नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।