नशे की लत के साथ मोबाइल का नशा भी तेजी से बढ़ रहा, ये समाज के लिए घातक
उज्जैन | विक्रम विश्वविद्यालय में 10 मप्र बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित सीएटीसी कैंप में नशा मुक्ति भारत अभियान पर विभिन्न स्पर्धाओं भाषण, निबंध, स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन कर पुरस्कार वितरण किया गया। अध्यक्षता प्रो. अखिलेशकुमार पांडे कुलगुरु विक्रम विश्वविद्यालय ने की। मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर सौरभ जैन ग्रुप कमांडर इंदौर व विशेष अतिथि सतीश सोलंकी सहायक संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन विभाग थे।
कुलगुरु प्रो. पांडे ने यह रेखांकित किया कि नशे की लत के साथ मोबाइल का नशा भी प्रचलित हो रहा है, जिससे हमें सभी को सचेत होने की आवश्यकता है। हर एक कैडेट्स नशा मुक्त भारत अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनकर नशा मुक्ति अभियान में सहयोग प्रदान करें। नशा मुक्ति की शपथ ग्रहण कराई गई। ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर सौरभ जैन ने स्वयं का उदाहरण देते हुए यह स्पष्ट किया कि नाश करना आवश्यक नहीं है। कैंप कमांडिंग ऑफिसर कर्नल ज्ञानप्रकाश चौधरी (सेना मेडल) द्वारा भी कैडेट्स को मार्गदर्शन प्रदान किया। सतीश सोलंकी ने इसके व्यापक दुष्प्रभाव को रेखांकित किया। स्वागत भाषण डॉ. ज्योति उपाध्याय समाजशास्त्र एवं समाज कार्य विभाग द्वारा किया गया। इस अवसर पर एडम अफसर लेफ्टिनेंट कर्नल विनीत कुमार, डॉ. प्रभाकर मिश्रा, डॉ. मोहन निमोले, कनिया मेडा, संजयसिंह बारोनिया, सरोज रत्नाकर, मदन सोलंकी, निर्मल सिंह, गुरुतेज सिंह, हीरा सिंह सहित 535 कैडेट्स उपस्थित थे। जानकारी मेजर डॉ. मोहन निमोले ने दी। संचालन डॉ. मनीषा चोरे ने किया। आभार डॉ. मनु गोराह ने माना।