top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री शिर्डी सांईबाबा मंदिर पर 20 से शुरू करेंगे त्रिदिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव

श्री शिर्डी सांईबाबा मंदिर पर 20 से शुरू करेंगे त्रिदिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव


उज्जैन | श्री शिर्डी सांईबाबा मंदिर, चौबीस खंभा माता मंदिर के पीछे त्रिदिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया जाएगा। इसके साथ ही 20 जून से घरों में हो रहे 108 साई सच्चरित्र पारायण की पूर्णाहुति भी महोत्सव अंतर्गत होगी। 20 जुलाई से शुरू होने वाला यह त्रिदिवसीय महोत्सव 22 जुलाई तक चलेगा। 38वें गुरुपूर्णिमा महोत्सव में 20 जुलाई शनिवार को सत्यनारायण भगवान की कथा सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी। संगीतमय सुंदरकांड पाठ रात 8 बजे से, अखंड साई नाम धुन आैर भजन कीर्तन रात 11 से सुबह 4 बजे तक होगा।

21 जुलाई को गुरुपूर्णिमा महापूजन एवं रसाभिषेक सुबह 9 बजे, महाआरती एवं प्रसादी वितरण दोपहर 12 बजे होगा। रविवार को शाम 5.30 बजे घासमंडी चौराहा से शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो शहीद पार्क, टावर, चामुंडा माता मंदिर चौराहा, देवासगेट, मालीपुरा, दौलतगंज, नईसड़क, कंठाल, बड़ा सराफा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहे से शिर्डी साई बाबा मंदिर चौबीस खंभा माता मंदिर के पीछे पहुंचेगी। जहां महाआरती होगी। 22 जुलाई को शिर्डी वासी श्री साई नरेशानंद महाराज द्वारा 108 साई सच्चरित्र पारायण करने वालें सांई भक्तों का सम्मान समारोह शाम 4 बजे से किया जाएगा। महाप्रसादी भंडारा शाम 6 बजे से श्री राठौर समाज धर्मशाला, कार्तिक चौक में होगा।

Leave a reply