बाल हितैषी ग्राम पंचायतों का गठन, उज्जैन ग्रामीण एवं घट्टिया ब्लॉक की 10-10 पंचायतों का चयन
जिला पंचायत और महिला एवं बाल विकास विभाग उज्जैन द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत बुधवार को बाल हितैषी ग्राम पंचायत गठन करने की पहल की गई। योजना के अंतर्गत जिले के उज्जैन ग्रामीण एवं घट्टिया ब्लॉक की 10-10 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है।
जिला पंचायत सभाकक्ष में जमीनी अमले ग्राम पंचायत सचिव पर्यवेक्षक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी ब्रजेश पटेल ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा बनाए 17 सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने का लक्ष्य 2030 तक पूरा किया जाना है, जिसके अंतर्गत नौ श्रेणियां हैं, जिसमें से दो श्रेणियां महिला एवं बच्चों से संबंधित हैं।
ग्राम पंचायतों को बाल हितैषी बनाने के लिए दिलाई गई शपथ पटेल ने आगे बताया कि बाल मित्र पंचायत के गठन की पहल जिले की चयनित ग्राम पंचायतों में इस नौ श्रेणियों में से की जा रही है, जिसे महिला एवं बाल विकास विभाग की योजना में शामिल किया गया है। पटेल ने सभी संबंधित पंचायतों के अमले को इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल करने की बात कही व उपस्थित प्रतिभागियों से अपनी ग्राम पंचायतों को बाल हितैषी बनाने के लिए शपथ ग्रहण करवाई गई। प्रशिक्षण में श्रम विभाग के इंस्पेक्टर आदित्य पटेल गौर ने ग्राम पंचायत क्षेत्र में बाल श्रम रोकथाम में पंचायतों की भूमिका को विस्तार से बताया एवं विभाग के पेंसिल एप एवं रोकथाम के लिए बाल श्रम रोकथाम के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
उज्जैन लोकसभा चुनाव की ताजा खबरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऐप डाउनलोड करें। इस लोकसभा सीट पर क्या हैं जनता के मुद्दे और क्या है चुनावी हवा। चुनाव का सबसे सटीक और डीटेल एनालिसिस।