top header advertisement
Home - उज्जैन << यौन उत्पीड़न के भय से महिलाएं बाहर कोई काम नहीं करना चाहती हैं -प्रो. निगम

यौन उत्पीड़न के भय से महिलाएं बाहर कोई काम नहीं करना चाहती हैं -प्रो. निगम


उज्जैन | शासकीय माधव महाविद्यालय प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के तीन दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम के समापन पर चार सत्रों में व्याख्यान हुए। संवैधानिक मौलिक अधिकारों की जानकारी राजनीति विज्ञान की प्राध्यापक प्रो. भावना कुशवाह ने दी। द्वितीय उद्बोधन कार्यस्थल पर महिलाओं के उत्पीड़न से रोकथाम पर महाविद्यालय की आंतरिक शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी समाज कार्य विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. प्रार्थना निगम ने दिया। उन्होंने बताया कि ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में महिलाओं को कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है। इसी भय से घर के बाहर कोई काम नहीं करना चाहती। अंतिम उद्बोधन वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक प्रो. दीपक ठाकर ने बौद्धिक संपदा एवं अधिकार विषय पर दिया। अध्यक्षीय उद्बोधन प्राचार्य डॉ. अल्पना उपाध्याय ने दिया। डॉ रफीक नागौरी ने बताया कार्यक्रम के अंत में हार्टफुलनेस ध्यान का प्रार्थना के साथ प्रशिक्षण डॉ. अंशु भारद्वाज द्वारा दिया गया ।

Leave a reply