top header advertisement
Home - उज्जैन << शुक्र उदय के साथ 9 से 17 जुलाई तक गूंजेगी शहनाई, 17 से चातुर्मास

शुक्र उदय के साथ 9 से 17 जुलाई तक गूंजेगी शहनाई, 17 से चातुर्मास


25 अप्रैल से सुख-समृद्धि के दाता शुक्र ग्रह अस्त चल रहे थे। 29 जून को उदय होने के साथ ही शहनाई गूंजने लगी। विवाह आदि मांगलिक कार्य शुभ लग्न मुहूर्त शुरू होने से व्यापार व्यवसाय में उछाल आएगा। जुलाई माह के 9, 11, 12, 13, 14, 15, 16 और 17 जुलाई तक विवाह के शुभ मुहूर्त रहेंगे।

ज्योतिर्विद पं. अजय व्यास के अनुसार ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के अस्त और उदय होने की घटना को विवाह मांगलिक कार्य के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है। जब शुक्र और गुरु अस्त होते हैं तो मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं, जैसे ही दोनों ग्रहों का उदय होता है तो मांगलिक कार्यों की बहार आ जाती है। पाणिग्रहण संस्कार विवाह रस्मों का मुहूर्त निकालने के लिए लड़के-लड़की की राशियों में विवाह की एक समान तिथि को विवाह मुहूर्त के लिए लिया जाता है। हिंदू धर्म में शादियों में सात फेरों के साथ 7 वचन निभाने की रस्म निभाई जाती है। वर-वधू की कुंडलियों का मिलान कर लेने के बाद उनकी राशियों में जो तारीखें समान होती हैं, उन तारीखों में विवाह करना शुभ माना जाता है।

Leave a reply