top header advertisement
Home - उज्जैन << तोबरीखेड़ा रोड पर स्थित दो ढाबों पर चोरी की वारदात

तोबरीखेड़ा रोड पर स्थित दो ढाबों पर चोरी की वारदात


तराना | तोबरीखेड़ा मार्ग स्थित दो ढाबों पर सोमवार-मंगलवार रात को चोरी की वारदात हुई। मामले में ढाबा संचालकों ने तराना थाने में बुधवार को आवेदन दिया। आवेदन में बताया सोनी दा ढाबा संचालक सोहेल पिता शकूर जागीरदार ने बताया रात्रि करीब 2.20 पर ढाबे से अपने घर चला गया था। रात में एक फ्रीज, एक मिक्सर, बल्ब व अन्य औजार सहित कुल 60 हजार रुपए का सामान चोरी हो गया। वहीं पास में स्थित काका का ढाबा संचालक नावेद पिता बशीर खान ने बताया रात्रि 2.30 बजे के बाद अज्ञात चोरों द्वारा ढाबे के ताले तोड़कर मिक्सर, एक फ्रीज, पंखा, 2 गैस की टंकी आदि करीब 20 हजार से अधिक का सामान चोरी गया है। सुबह जब जाकर देखा तो चोरी के बारे में पता चला। मामले में ढाबा संचालकों ने कार्रवाई की मांग की है।

Leave a reply