top header advertisement
Home - उज्जैन << 1200 गांव के श्रद्धालु खीचेंगे भगवान जगन्नाथ का रथ, वाटर प्रूफ रथ में दर्शन देंगे प्रभु

1200 गांव के श्रद्धालु खीचेंगे भगवान जगन्नाथ का रथ, वाटर प्रूफ रथ में दर्शन देंगे प्रभु


उज्जैन | भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा 7 जुलाई को शहर में दो स्थानों से निकाली जाएगी। इसकी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। कार्तिक चौक स्थित खाती समाज के भगवान जगदीश के मंदिर और भरतपुरी स्थित इस्कॉन मंदिर की ओर से कृषि उपज मंडी तिराहा से पहली बार भगवान के तीन रथ निकाले जाएंगे। इस्कॉन के रथ वॉटर प्रूफ होंगे।

कार्तिक चौक : रथयात्रा के साथ भगवान की प्रसाद भात का महत्व खाती समाज की ओर से कार्तिक चौक स्थित भगवान जगदीश के मंदिर से 7 जुलाई की शाम 4 बजे रथयात्रा निकाली जाएगी। समाज के अरुण पटेल ने बताया कि समाज के 1200 गांव से श्रद्धालु रथयात्रा में सहभागी होंगे। उत्सव की शुरुआत सुबह से हो जाएगी। स्थान-स्थान से श्रद्धालु एकत्र होंगे। दोपहर 3 बजे प्रभु को रथ में विराजमान करवाया जाएगा। पूजन, अर्चन के बाद समाज के लोग व अन्य श्रद्धालु रथ को अपने हाथों से खींचेंगे। रथ शहर के प्रमुख मार्गों से होकर पुन: कार्तिक चौक स्थित जगदीश मंदिर पहुंचेगा। यहां पर श्रद्धालुओं को भगवान जगन्नाथ की प्रसाद भात प्रदान की जाएगी।

Leave a reply