top header advertisement
Home - उज्जैन << अयोध्या तक की पैदल यात्रा कर लौटे यात्री

अयोध्या तक की पैदल यात्रा कर लौटे यात्री


उज्जैन | जिले के ग्राम आकासोदा निवासी हाकमसिंह आंजना व जगदीश चौधरी उज्जैन से अयोध्या तक की करीब एक हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा कर बुधवार को शहर लौटे। दोनों ने 1 जून को महाकाल दर्शन कर उज्जैन से भीषण गर्मी में पैदल शुरू की। यात्रा पूर्ण कर अयोध्या में प्रभु श्रीराम के दर्शन कर पुन: उज्जैन लौटने पर उनका स्नेहीजन व इष्ट मित्रों ने स्वागत किया।

Leave a reply