तालाब की नजूल की भूमि नपा को आवंटित करने पर आपत्ति
नगर के तालाब की नजूल भूमि आवंटन के संबंध में 21 जून 2024 को विज्ञप्ति जारी कर 5 जुलाई तक तहसील न्यायालय में कार्यालय समय में आपत्तियां आमंत्रित की गई थी। सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम वरवनिया ने सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय और नियमावली के प्रमाण प्रस्तुत कर उक्त भूमि नगर पालिका को आवंटित नहीं करने के लिए तहसीलदार को आपत्ति दर्ज कराई है। वरवनिया द्वारा दर्ज आपत्ति में बताया कि तहसील न्यायालय ने उनकी आपत्ति पर विचार नहीं किया तो न्यायालय में याचिका दायर करेंगे। बता दें नगर पालिका ने तालाब की पाल पर स्थित सर्वे नंबर 831 की नजूल की भूमि रकबा 0.6170 हेक्टेयर में से 0.0665 हेक्टेयर आवंटित किए जाने के संदर्भ में एक आवेदन कलेक्टर को दिया है। सर्वे नंबर 831 को नजूल भूमि मात्र दर्शाया है, जबकि भूमि राजस्व रिकॉर्ड में नौइयत तालाब भूमि के नाम से दर्ज होकर नजूल भूमि है। भूमि आवंटन किस उद्देश्य से चाहा गया है, विज्ञप्ति में स्पष्ट नहीं है। विज्ञप्ति अखबारों में प्रकाशित न कर तहसील कार्यालय और नगर चौपाल पर चस्पा की है, जिससे कई लोग जानकारी से अनभिज्ञ हैं। सर्वे नंबर 831 कि नौइयत तालाब भूमि न दी जाए और नगर पालिका का आवेदन खारिज किया जाए। सर्वे नंबर 831 की भूमि पर लगभग 70 अतिक्रमण एवं समस्त सर्वे नंबरों पर कुल मिलाकर 183 अतिक्रमण पाए गए थे, जिन्हें स्थानीय प्रशासन के उदासीनता के चलते आज तक नहीं हटाया है।
मुझे कोई जानकारी नहीं
मामले में तहसीलदार खाचरौद िदनेश कुमार सोनी ने बताया तालाब के पाल की नजूल की भूमि के आवंटन के संदर्भ में मेरे न्यायालय द्वारा कोई विज्ञप्ति जारी नहीं की गई है और इस संदर्भ में मुझे कोई जानकारी नहीं है और सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा कोई आपत्ति दर्ज की गई है, इस बारे में भी मुझे कोई जानकारी नहीं है।