जातिगत वोटों पर भाजपा-कांग्रेस दोनों की नजर
महाकाल की नगरी में क्षिप्रा नदी की गंदगी उज्जैन लोकसभा का चुनावी मुद्दा तो है, लेकिन महाकाल लोक, राममंदिर के साथ भाजपा के टीम वर्क के सामने वह फिलहाल बेअसर दिख रहा है। यह लोकसभा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के गृह क्षेत्र से जुड़ी है। खुद डॉ. यादव हर तीसरे दिन उज्जैन पहुंच रहे हैं, जबकि उनकी बहन कलावती यादव (निगम की सभापति) हर विधानसभा में दस्तक देने लगी हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार अपनी सभाओं में लगातार क्षिप्रा की गंदगी के साथ पीने के लिए नर्मदा के पानी और किसानों के समर्थन मूल्य का मसला जनता के सामने रख रहे हैं। जातिगत गणित को भी साधने की कोशिश कर रहे हैं। खुद बलई समाज से आने वाले परमार ने इसीलिए सचिन पायलट की सभा भी रखी। इससे गुर्जरों को साधा गया। जबकि खटीक समाज से आने वाले भाजपा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया की तरफ से पत्नी एक्टिव हैं।