पंचकोशी यात्रियों को भारत विकास परिषद उज्जैनी शाखा ने निःशुल्क दवाई बांटी
उज्जैन- पंचकोशी यात्रियों को भारत विकास परिषद उज्जैनी शाखा ने निःशुल्क ओआरएस, ग्लूकोज, दर्द निवारक टैबलेट, मल्हम, उल्टी एवं दस्त की दवाई बांटी गई। शाखा के सदस्यों ने सुबह से ही दवाईयों का वितरण किया जा रहा था। हजारों यात्रियों को दवाई बाटी गई।