व्यापारी साथी कर्मचारियों को मतदान लिए एक-दो घंटे का अवकाश दें
नमकीन-मिठाई निर्माता एवं विक्रेता संघ व वैश्य महासम्मेलन मप्र उज्जैन के जिलाध्यक्ष अंबालाल माहेश्वरी ने व्यापारिक संगठनों व प्रतिष्ठानों के संचालकों से मतदान को लेकर एक मांग की है। ये कि वे अपने यहां के कर्मचारियों यानी स्टॉफ को 13 मई को एक-दो घंटे का अवकाश जरूर दें, ताकि वे मतदान कर सके।