संभव जैन राष्ट्रीय जूनियर चैम्पियनशिप के लिए चयनित
भारतीय बास्केटबॉल संघ और मध्य प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन की अगुवाई में राष्ट्रीय जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता बालक एवं बालिका का आयोजन 8 से 14 मई तक इंदौर में किया जाएगा। इसमें राष्ट्रीय जूनियर चैम्पियनशिप के लिए उज्जैन के संभव जैन का चयन हुआ है।
उज्जैन कारपोरेशन एरिया बास्केटबॉल एसोसिएशन की सचिव ऋतु शर्मा ने बताया कि इस चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश की टीम भाग ले रही है। टीम में उज्जैन के राष्ट्रीय खिलाड़ी संभव जैन का चयन हुआ है जो कि पूर्व में भी जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश टीम से खेल चुके हैं।
कांस्य पदक विजेता टीम के सदस्य रहे हैं। संभव की ऊंचाई 6 फीट 2 इंच है जिसका फायदा मध्य प्रदेश की टीम को मिलता है। चयनित होने पर संगठन की अध्यक्ष ज्योति शर्मा, कोच मनीषा पंवार, प्रगति जैन, प्रियंका संत, पलक श्रीवास्तव और समीक्षा भदौरिया ने हर्ष जताया।