ऑनलाइन लगेगी क्लासेस
सरकारी स्कूल पहली बार गर्मी की छुट्टियों में भी बच्चों को पढ़ाएंगे, बस ये पढ़ाई स्कूल की बजाय घर से ही होगी। शिक्षक व बच्चे अपने-अपने घर होंगे और वहीं से कोरोना काल की तरह मोबाइल पर ऑनलाइन क्लासेस लगेगी। इस कक्षाओं में पढ़ाई के साथ बच्चों के जनरल नॉलेज को बढ़ाने की दिशा में भी काम होगा।
लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद 15 से 20 मई तक जिले के सभी शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 6ठी से 12वीं तक के बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन सत्र शुरू किया जाएगा। इसकी तैयारी शिक्षा विभाग द्वारा की गई है।
कोरोना काल के बाद पहली बार ऐसा होगा, जब ऑनलाइन क्लासेस लगेगी व गर्मी की छुट्टियों में भी क्लास लगाए जाने का ये पहला प्रयोग है। कितने प्रतिशत इन क्लासों में उपस्थिति रहेगी व बच्चे इससे कितना लाभान्वित होंगे, ये भी इस प्रयोग के माध्यम से पता चलेगा। सभी अभिभावकों को शिक्षक मोबाइल एप के जरिए इसकी सूचना व वेबिनार की लिंक भेजेंगे।