लोकसभा निर्वाचन व्यय प्रेक्षक श्री गढ़वाल ने एमसीएमसी निगरानी कक्ष का निरीक्षण किया
उज्जैन 07 मई- लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के लिए
नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री बसंत गढ़वाल द्वारा सम्राट विक्रमादित्य प्रशासनिक संकुल भवन में प्रथम
तल पर कक्ष क्रमांक 123 स्थित एमसीएमसी कमेटी एवं मॉनिटरिंग सेल का मंगलवार दोपहर को
निरीक्षण किया तथा निरीक्षण कक्ष में स्थापित टीवी व सोशल मीडिया मॉनीटरिंग के कार्य का
अवलोकन किया। श्री गढ़वाल ने एमसीएमसी के अन्तर्गत टेलीविजन की मॉनीटरिंग कर रहे
कर्मचारियों से चर्चा की एवं डेली, आवक जावक रजिस्टर का अवलोकन किया। रजिस्टर में समय-
समय पर तिथिवार दर्ज की गई जानकारी पर संतोष व्यक्त किया। इसी के साथ उन्होंने सोशल
मीडिया पर प्राप्त शिकायतों संबंधित जानकारी ली।
एमसीएमसी सेल के टीवी, सोशल मीडिया मॉनीटरिंग कार्य की सराहना की
कर्मचारियों ने श्री गढ़वाल को अवगत कराया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार सतत
एवं निरन्तर अखबारों एवं न्यूज चैनलों में आ रही खबरों का बारिकी से अध्ययन किया जा रहा
है। श्री गढ़वाल ने मॉनीटरिंग कर रहे अधिकारी एवं कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की।
निरीक्षण के दौरान एमपीआरडीसी महाप्रबंधक श्री सुरेश मनवानी, आचार्य विक्रम विश्वविद्यालय
श्रीमती अलका व्यास व श्रीमती अंजली श्रीवास्तव, रीडर विक्रम विश्वविद्यालय श्रीमती अंजना
पांडे, श्री दिलीप सिरोहिया आदि उपस्थित रहे।