कलेक्टर श्री सिंह ने जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया, स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त रखने के दिए निर्देश
उज्जैन- कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर द्वारा जिला चिकित्सालय के आईसीयू, जिला क्षय वार्ड, स्टोर रूम, पुरूष वार्ड, महिला वार्ड, शिशु वार्ड, सीएमएचओ व आरएमओ कार्यालय का अवलोकन किया गया।कलेक्टर ने चिकित्सालय की सेवाओं को और बेहतर बनाये जाने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखें। लूं से प्रभावित मरीजों का भी बेहतर उपचार किया जाए।निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ. पीएन वर्मा एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारीगण तथा चिकित्सक मौजूद थे।