श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण में चल रहे सोमयोग के दौरान 25 कन्याओं का पूजन किया
उज्जैन 07 मई 2024। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण में चल रहे सोमयोग के दौरान 25 कन्याओं का पूजन किया गया। कन्याओं का पूजन कर उन्हे चांदी की पायल भेट दी गई ।
कन्या पूजन में पूज्य स्वामी नरसिह विजेन्द्र सरस्वती जी,महंत श्री सुरेश्वरानंद जी शाजापुर, संभाग आयुक्त श्री संजय गुप्ता, अक्षय कृषि परिवार से श्री गजानन डांगे, श्री विभाष उपाध्याय, श्री प्रशांत त्रिपाठी ,निज सहायक प्रशासक श्री महाकालेश्वर मंदिर, श्री विरेन्द्र शर्मा लेखापाल आदि द्वारा सम्पन्न किया गया।