लोकशक्ति भवन पर हुई बलाई समाज की बैठक भाजपा उम्मीदवार फिरोजिया को विजयी बनाने का लिया संकल्प
उज्जैन- उज्जैन आलोट संसदीय सीट के भाजपा उम्मीदवार अनिल फिरोजिया के समर्थन में भाजपा कार्यालय लोकशक्ति भवन, मुंज मार्ग, फ्रीगंज, उज्जैन पर बलाई समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक में इंदौर से पधारे बलाई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार ने 13 तारीख को कमल का बटन दबाकर अधिक से अधिक मतों से भाजपा उम्मीदवार फिरोजिया को विजयी बनाने का आव्हान करते हुए सभी को संकल्प दिलाया। भाजपा महाराजवाड़ा मंडल के महामंत्री सतीश सिंदल के अनुसार कांग्रेस से भाजपा में आए एडवोकेट बी.एल.चौहान, बंटी कैलोदिया का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार, हजारीलाल मालवीय, मुकेश मालवीय, जगमोहन, विजय परमार, विनोद मालवीय, बी.एल.चौहान सहित बलाई समाज के प्रमुख जन उपस्थित रहे।