एक चाय बेचने वाले ने वृद्ध के साथ मारपीट की
उज्जैन- एक चाय बेचने वाले ने वृद्ध के साथ मारपीट की। चाय अच्छी नहीं बनाने की बात को लेकर दुकान संचालक ने एक वृद्ध के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर जीवाजीगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि ढाबा रोड पर प्रकाश कैफे नाम से चाय की दुकान संचालित करने वाले विशाल कुमरावत ने चाय ठीक से नहीं बनाने की बात को लेकर एक 60 वर्षीय वृद्ध के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।