शिविर में 30 यूनिट रक्त एकत्रित
इंगोरिया | उन्हेल रोड स्थित ग्राम महुड़ी आलम में रविवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया। रक्त संचार संगठन के सदस्यों के सौजन्य से आयोजित इस शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पुष्पा मिशन हॉस्पिटल उज्जैन की टीम के सहयोग से 30 यूनिट रक्त एकत्रित किया। रक्त दाताओं में प्रमुख रूप से रवींद्रसिंह सोलंकी, नारायण सिंह, भंवर खंडवा, राजपालसिंह, विकास सिंह, आनंद प्रजापत, अशोक बैरागी और बबलू गहलोत शामिल हुए।