परीक्षा केंद्रों का कुलपति ने किया निरीक्षण
उज्जैन | विक्रम विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के महाविद्यालयों में आयोजित हो रही परीक्षा को लेकर कुलपति प्रो. अखिलेश पांडेय ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। कुलपति के साथ कुलसचिव डॉ. अनिल शर्मा, कुलानुशासक प्रो. शैलेंद्रकुमार शर्मा, समेत डॉक्टर संग्राम भूषण, डॉक्टर गणपत अहिरवार, डॉक्टर सलिल सिंह टीम में शामिल रहे। कुलपति ने नागदा, खाचरौद, रतलाम के महाविद्यालयों में स्थित परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर विद्यार्थियों से बात भी की। परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते कुलपति प्रो. पांडेय।