राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा पीले चावल देकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
मतदाता जागरूकता अभियान(स्वीप) के अंतर्गत निरंतर चल रहे कार्यक्रमों के द्वारा मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत गठित स्वसहायता समूहों के सदस्यों द्वारा ग्राम पंचायत दताना में पर्यावरण सखी द्वारा स्कूटी रेली, ड्रोन सखी द्वारा ड्रोन के माध्यम से एवं स्वसहायता समूह के सदस्यों द्वारा पीले चावल देकर 13 मई को मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर आमंत्रित किया, इसी के साथ मेहंदी, रंगोली, प्रभात फेरी आदि कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामों में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया एवं अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।