रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच मारपीट, क्रॉस केस दर्ज
उज्जैन | नीलगंगा थाना क्षेत्र में रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच गुरुवार देर रात जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस कायमी कर मामले को जांच में लिया है। नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया गुरुवार देर रात रंजिश के चलते शीतला माता मंदिर के पास मेन रोड बागरी मोहल्ला आैर न्यू इंदिरानगर में दो पक्षों के बीच विवाद एवं मारपीट की यह घटना हुई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के साथ मारपीट की। पुलिस ने एक पक्ष की ओर से अमरदीप नगर निवासी दयाराम पिता अमराजी मेघवाल की शिकायत पर न्यू इंदिरानगर निवासी कन्हैयालाल वर्मा एवं उसके पुत्र कुलदीप वर्मा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से न्यू इंदिरानगर निवासी कन्हैयालाल पिता रामलाल वर्मा की शिकायत पर दयाराम मेघवाल आैर रामबाबू के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।