कैंसर यूनिट व डायलिसिस को माधवनगर में शिफ्ट करना तय
सरकारी मेडिकल कॉलेज के आचार संहिता के बाद टेंडर होना है। इसके लिए कमिश्नर मेडिकल एजुकेशन तरुणकुमार पिथोड़े ने जिला अस्पताल शिफ्टिंग की प्लानिंग के निर्देश अधिकारियों को दिए थे। इस दिशा में प्लानिंग कर ली गई है व सबसे पहले कैंसर यूनिट को माधवनगर अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। इधर, जिला अस्पताल में मेडिकल कॉलेज की खबर के बाद वहां बन रहे सौ बेड के भवन का काम भी जितना हुआ काम वहीं रोक दिया गया है व उसके पास 50 बेड के क्रिटिकल वार्ड का काम भी इसी कारण शुरू नहीं हुआ।
वर्तमान में कैंसर यूनिट पुराने सख्याराजे प्रसूतिगृह में संचालित हो रही है। कैंसर यूनिट को सबसे पहले माधवनगर अस्पताल में शिफ्ट करने का तय हुआ है। इसके साथ ही जिला अस्पताल में जो एमआरआई व डायलिसिस सुविधा है, उसे भी माधवनगर अस्पताल में ही शिफ्ट किया जाएगा। इस माह में ये कार्य पूरा हो जाएगा। शेष जिला अस्पताल के जो जरूरी डिपार्टमेंट हैं, वे चरक भवन में शिफ्ट होंगे। इस दिशा में काम शुरू हो गया है। गुरुवार को भी सीएमएचओ कार्यालय में सीएमएचओ डॉ. अशोककुमार पटेल व सिविल सर्जन डॉ. पीएन वर्मा ने इस संदर्भ में तैयारी की व शिफ्टिंग के लिए खाका तैयार किया गया। चरक भवन में भी जिला अस्पताल के आने का इशारा मिलने के बाद यहां सुविधा बढ़ाने की दिशा में काम शुरू हो गया है। सिविल सर्जन डॉ. वर्मा ने बताया कि एक साथ शिफ्टिंग आसान व संभव नहीं है, इसलिए अलग-अलग चरण में कौन सी सुविधा कहां शिफ्ट हो, इस पर काम कर रहे हैं।