top header advertisement
Home - उज्जैन << एक महीने तक खिलाड़ियों को सिखाएंगे 22 खेल विधाओं के गुर

एक महीने तक खिलाड़ियों को सिखाएंगे 22 खेल विधाओं के गुर


उज्जैन | ग्रीष्मकालीन ​खेल प्रशिक्षण का आयोजन 1 से 30 मई तक होगा। खेल विभाग उज्जैन एवं खेल संघों के सहयोग से जिला मुख्यालय पर 22 खेल विधाओं में व विकासखंड स्तर पर दो-दो खेलों में शिविर लगाए जा रहे हैं। शिविर में 400 खिलाड़ी सहभागिता करेंगे। प्रशिक्षकों द्वारा इन शिविर के माध्यम से ​खिलाड़ियों को अपनी-अपनी रुचि के खेलों की बारीकियों से अवगत कराया जाएगा। गुरुवार को क्षीरसागर एरिना में शिविर का औपचारिक शुभारंभ किया गया। अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतेश भार्गव,चित्रेश शर्मा, ओपी शर्मा, आरएल वर्मा, ओपी जोशी, सतीश मेहता, विजय बाली सहित सभी खेल संघों के पदाधिकारी थे। स्वागत विभागीय प्रशिक्षक व खिलाड़ियों ने किया। कार्यक्रम में खिलाड़ियों ने मलखंभ व दीप योग की प्रस्तुति दी।

अति​िथ एएसपी भार्गव ने कहा यहां बैठे खिलाड़ियों व उनके जोश को देखकर लगता है कि खेलों में ऊर्जा की राजधानी सिंगरौली नहीं उज्जैन है। आज के परिदृश्य में वर्चुअल खेलों ने नई पीढ़ी के बच्चों को अलग ही ट्रैक पर लाकर खड़ा कर दिया है, जिसके कारण बच्चे अपराध, शोषण व अन्य व्याधियों से ग्रस्ति हो रहे हैं। इसलिए आवश्यक है कि बच्चे खेल मैदान पर उतर कर चुनौतियों को स्वीकार करने की आदत डालें। स्वागत उद्बोधन में जिला खेल अधिकारी ओपी हरोड़ ने कहा खेलों में बच्चों के रुझान को देखते हुए इस बार संभागीय मुख्यालय पर 15 खेलों के स्थान पर 22 खेलों के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 1 से 30 मई तक विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा है। शिविर में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए जाएंगे। साथ ही सक्रिय खेल संघ, संस्थाओं व उनके प्रशिक्षकों को विभाग द्वारा प्रदाय सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा। भास्कर राव व शैलेंद्र व्यास ने खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास एवं खेल मैदानों से जुड़े रहने के लिए मार्गदर्शन दिया।

Leave a reply