डाक विभाग ने रैली निकाल कर मतदान के लिए किया जागरूक
उज्जैन | डाक िवभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। पोस्ट मास्टर जनरल प्रीति अग्रवाल की प्रेरणा से भारतीय डाक विभाग मालवा संभाग उज्जैन ने प्रवर अधीक्षक डाकघर एसके ठाकरे के नेतृत्व में आमजन को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से जागरूकता रैली निकाली। इसमें विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी, डाक सहायक, पोस्टमैन, ग्रामीण डाकसेवक आदि शामिल थे। रैली को छत्रीचौक पोस्ट ऑफिस पर प्रवर अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली महाकाल मंदिर पहुंची व यहां नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई पुन: छत्रीचौक पोस्ट ऑफिस पहुंची।
रैली में डाक विभाग के कर्मचारी मतदान करने से संबंधी नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। रैली के प्रारंभ पर पूर्व प्रवर अधीक्षक डाकघर ठाकरे ने कर्मचारियों को मतदान करने की शपथ दिलाई। साथ ही अपने परिवार के साथ ही पड़ोसियों से भी मतदान करने के लिए आग्रह करने को कहा। विभाग के कर्मचारियों द्वारा शहर में वितरण के लिए आने वाली सभी डाक पर मतदान करने के अनुरोध वाली मोहर लगाकर जनता को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।