top header advertisement
Home - उज्जैन << सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार करने इंदौर पहुंची थी क्राइम ब्रांच की टीम, एक पुलिसकर्मी की भी तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार करने इंदौर पहुंची थी क्राइम ब्रांच की टीम, एक पुलिसकर्मी की भी तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती


हम लोग कभी इंदौर के बेहद समृद्ध परिवार में शामिल थे। पापा (राधेश्याम शर्मा) का इंदौर में प्रॉपर्टी ब्रोकरशिप का अच्छा काम था। घर में साड़ियों की दुकान भी थी। रुपए-पैसे की कोई कमी नहीं थी लेकिन शायद हमारे परिवार को किसी की नजर लग गई। धीरे-धीरे कामकाज ठप हो गया आैर आर्थिक संकट आ गया।

साल 2013 में ​पापा को पैरालिसिस का अटैक आया। अटैक आने आैर आर्थिक परेशानियों से घिरने के बाद पापा की मानसिक स्थिति कुछ बिगड़ गई थी आैर वह चोरी जैसी घटनाएं भी करने लगे थे। उन्हें हाई बीपी आैर हाई शुगर भी थी। साल 2015 में उन्होंने पहली बार चोरी का अटेम्ट किया था। तब मैंने ही जाकर समझौता करवाया था। इसके बाद पिछले साल भी उन्होंने दो बार चोरी के प्रयास किए। कल (बुधवार) को पुलिस आई तो पापा के बारे में पूछा। पुलिस उन्हें लेकर उज्जैन गई थी। बाद में पता चला कि उनकी मौत हो गई है। काश, सबकुछ पहले जैसा होता।

(जैसा चोरी के आरोप में पुलिस हिरासत में दम तोड़ने वाले राधेश्याम शर्मा के पुत्र फिजियोथैरेपिस्ट मनोज शर्मा ने बताया।) गुरुवार को जिला चिकित्सालय में तीन चिकित्सकों की पेनल ने मृतक राधेश्याम का पोस्टमार्टम किया। इस दौरान न्यायिक जांच के चलते पीएम की वीडियोग्राफी भी करवाई गई। जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर्स ने जहर से मौत होने की आशंका भी जताई है। साथ ही किसी एक कारण से मौत होना स्पष्ट नहीं हुआ है। इसके चलते विसरा जब्त किया है। मृतक के कपड़े आदि भी जब्त किए गए हैं। विसरा रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। दोपहर तक मृतक के परिजनों के बयान चलते रहे। दोपहर करीब 3.30 बजे राधेश्याम का शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। जांच के अंतर्गत क्राइम ब्रांच की टीम के 6 में से 4 पुलिसकर्मियों के भी बयान बुधवार को लिए गए। यही 6 लोगों की टीम मृतक राधेश्याम को लेकर उज्जैन आ रही थी।

माधवनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह उदयन मार्ग निवासी आईस्क्रीम के डिस्ट्रीब्यूटर एवं व्यापारी राधेश्याम पिता दीनानाथ कुमरावत दो लाख रुपए बैंक में जमा कराने के लिए निकले थे। रास्ते में एक मंदिर पर वह दर्शन करने रुके। इस दौरान उनकी जूपिटर गाड़ी की डिक्की से एक व्यक्ति ने ताला तोड़कर दो लाख रुपए चुरा लिए। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी नजर आया। गाड़ी की पहचान कर उसके नंबर के आधार पर उज्जैन की क्राइम ब्रांच की 6 सदस्यीय टीम इंदौर तुलसीनगर में रहने वाले वृद्ध राधेश्याम पिता घासीलाल शर्मा को बुधवार को गिरफ्तार करने के लिए इंदौर पहुंची थी।

पुलिस ने तुलसीनगर से ही उनकी गिरफ्तारी दर्शाते हुए चोरी किए गए रुपयों में से 1 लाख 15 हजार 300 रुपए बरामद किए थे। आरोपी राधेश्याम को लेकर पुलिस की टीम उज्जैन लौट रही थी। इस दौरान राधेश्याम को उल्टी हुई आैर उनकी तबीयत बिगड़ गई आैर उनकी मौत हो गई। पुलिस हिरासत में हुई मौत पर मजिस्ट्रियल जांच शुरू हुई है। इधर, घटना के बाद एक पुलिसकर्मी की भी तबीयत बिगड़ गई आैर उन्हें एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया है।

तीन चिकित्सकों की पेनल ने किया पीएम, वीडियोग्राफी भी हुई, 6 में से 4 पुलिस कर्मियों के भी बयान लिए

Leave a reply