विधायक व महापौर को पत्र लिखकर बताई इंदिरानगर की समस्याएं
उज्जैन | 1984 में हाउसिंग बोर्ड द्वारा विकसित इंदिरानगर कॉलोनी की समस्याओं के समाधान के लिए समाजसेवी गिरधारीलाल जेठवानी और सेवकराम देवनानी ने महापौर मुकेश टटवाल और विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा को पत्र लिखा है।
पत्र में बताया कि यह उज्जैन की सबसे बड़ी के है, जिसमें 40 साल पहले बनाई सीवर लाइन वर्तमान में जीर्ण-शीर्ण हो चुकी है। घरों के चैंबर हमेशा चोक रहते हैं। वर्षाकाल में चैंबर्स का गंदा पानी बाथरूम में भर जाता है। समाजसेवियों ने शीघ्र सीवर लाइन बदलने का सुझाव दिया ताकि इस गंभीर समस्या का समाधान हो सके। उन्होंने बताया कि कॉलोनी स्थित गंधर्व तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य भी आचार संहिता के बाद शीघ्र प्रारंभ करने का सुझाव दिया। गंधर्व तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए 2.25 करोड़ रुपए बजट का प्रावधान निगम द्वारा पूर्व में पारित किया जा चुका है। लॉकडाउन के पूर्व तालाब का कुछ कार्य प्रारंभ हुआ भी था परंतु वर्तमान में बंद है। तालाब के सौंदर्यीकरण अंतर्गत पाथवे, गेट, तालाब में फाउंटेन, लाइट डेकोरेशन आदि के कार्य कराने हैं। महापौर व विधायक से लोकसभा चुनाव के बाद शीघ्र दोनों कार्य कराने की मांग की ताकि कॉलोनी का और अधिक विकास हो सके।