top header advertisement
Home - उज्जैन << अग्रवाल को सेवानिवृत्त होने पर साथियों ने दी विदाई

अग्रवाल को सेवानिवृत्त होने पर साथियों ने दी विदाई


उज्जैन | शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय मालनवासा में सुरेंद्र मोहन अग्रवाल की सेवानिव​ृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। अध्यक्षता संकुल प्राचार्य देवेंद्रनाथ शुक्ला ने की। अतिथि बीएसी उज्जैन शहर विनोद नरवरे व शंभूलाल परमार थे। अग्रवाल का शाल, श्रीफल भेंटकर व साफा बांधकर अभिनंदन किया गया। प्रधानाध्यापक किरण राजावत व स्टाफ सदस्यों ने प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया। प्रशस्ति-पत्र का वाचन दीपिका तिवारी ने किया।

Leave a reply