top header advertisement
Home - उज्जैन << रेलवे ने उज्जैन होकर चलाई इंदौर-हावड़ा सुपरफास्ट ट्रेन

रेलवे ने उज्जैन होकर चलाई इंदौर-हावड़ा सुपरफास्ट ट्रेन


ग्रीष्मकालीन छुटि्टयों के दौरान ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इंदौर से हावड़ा के बीच सुपफास्ट ट्रेन 3 मई से चलाई जा रही है। ट्रेन का दोनों दिशाओं में एक-एक फेरों का परिचालन किया जाएगा।

गाड़ी संख्या 09335 इंदौर हावड़ा स्पेशल 3 मई 24 शुक्रवार को इंदौर से 22.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के देवास (22.56/22.58), उज्जैन (23.55/00.10, शुक्रवार/शनिवार), शुजालपुर (01.29/01.31) होते हुए रविवार को 6 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 09336 हावड़ा इंदौर स्पेशल 05 मई 24 रविवार को 17.40 बजे चलकर रतलाम मंडल के शुजालपुर (20.27/20.29, सोमवार), उज्जैन (21.40/21.55), देवास (22.33/22.35) होते हुए 07 मई 24 मंगलवार को 00.50 बजे इंदौर पहुंचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, शुजालपुर, संतहिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, प्रयागराज, बनारस, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., सासाराम, डेहरी ओनसोन, गया, कोडरमा, पारसनाथ, गोमो, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर एवं बर्द्धमान स्टेशनों पर ठहराव दिया है। इस ट्रेन में थर्ड एसी एवं स्लीपर श्रेणी के कोच रहेंगे।

Leave a reply