सहायक आयुक्त सहकारिता को 1.15 लाख घूस लेते पकड़ा
उज्जैन लोकायुक्त ने गुरुवार दोपहर शाजापुर के सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त आरसी जरिया को कार्यालय में एक लाख 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त डीएसपी राजेश पाठक और सुनील तालान ने बताया, ग्राम दासताखेड़ी की गेहूं उपार्जन समिति के प्रबंधक हरिदास वैष्णव ने 30 अप्रैल को शिकायत की थी कि सहायक आयुक्त आरसी जरिया द्वारा एक रुपए प्रति क्विंटल की दर से सोसायटियों के प्रबंधकों से रिश्वत की मांग की जा रही है।
जरिया ने दासताखेड़ी समिति से 50 हजार, गोदना समिति से 16 हजार, केवड़ा खेड़ी समिति से 21 हजार, मंगलाज समिति से 9 हजार और नोलाय समिति से 19 हजार सहित कुल 1 लाख 15 हजार रुपए की डिमांड की थी। गुरुवार को लोकायुक्त दल ने समिति प्रबंधक वैष्णव को केमिकल लगे नोट देकर भेजा। जरिया के रिश्वत लेते ही लोकायुक्त टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई पूरी होने के बाद उसे लिखित सहमति के आधार पर छोड़ दिया गया।