सहकारिता उपायुक्त को एक लाख 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा
शाजापुर। शहर में सहकारिता उपायुक्त को एक लाख 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया है। लोकायुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। लोकायुक्त पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सहकारिता उपायुक्त आरसी जरिया को शाजापुर किला परिसर स्थित कार्यालय में एक लाख 15000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है।लोकायुक्त पुलिस द्वारा मौके पर कार्रवाई की जा रही है। लोकायुक्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सहकारिता उपायुक्त आरसी जरिया द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत मिली थी। इस पर टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए आज उन्हें रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है।