छोटी रपट और बड़े ब्रिज पर रेलिंग नहीं लगी होने के कारण दुर्घटना का खतरा
उज्जैन रामघाट स्थित छोटी रपट और बड़े ब्रिज पर रेलिंग नहीं होने के कारण श्रद्धालुओं का नदी में गिरने का खतरा मंडरा रहा है होमगार्ड जवान ने जानकारी देते हुए बताया कि विक्रम उत्सव प्रोग्राम होने के कारण छोटी रपट से रेलिंग हटा ली गई थी जो कि अभी तक नहीं लगाई गई है जिससे नदी पार करने वाले पैदल यात्री के नदी में गिर जाने का खतरा बढ़ गया है साथ ही कल चली आंधी तूफान के दौरान बड़े ब्रिज की रेलिंग भी टूट कर दिया नदी में गिर गई। सुरक्षा व्यवस्था में तैनाद जवान ने बताया कि बड़े ब्रिज पर रेलिंग लगाना अति आवश्यक है क्योंकि यहां पर कई लोग आत्महत्या करने के इरादे से ब्रिज पर चढ़ते हैं और नदी में कूद जाते हैं रेलिंग लगी होने के कारण वह नदी में कूदने में असमर्थ रहेंगे साथ ही बाहर चाय सुतलो ने भी सुरक्षा व्यवस्था और रेलिंग लगाने की बात कही है।