राष्ट्र भारती हायरसेकण्ड्री स्कूल चिंतामन रोड का कक्षा 12वीं का परिणाम में शत _ प्रतिशत परिणाम रहा।
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा हाईस्कूल/हायरसेकण्ड्री के परीक्षा परिणाम घोषित किये गए| राष्ट्र भारती हायरसेकण्ड्री स्कूल चिंतामन, उज्जैन की कक्षा 12 वीं की छात्रा चहक परिहार 91प्रतिशत , छात्र सत्यम सिंह तंवर 88प्रतिशत अंक हासिल किये साथ ही कक्षा 10वीं की छात्रा भावना गुजराती 83प्रतिशत , रौनक ठाकुर 82प्रतिशत , कक्षा 8वीं में आरती शर्मा 86प्रतिशत , आनंद गुजराती 86प्रतिशत एवं कक्षा 5वीं में दिव्यांश गुजराती 80प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है|
छात्र _ छात्राओं की उल्लेखनीय सफलता पर प्राचार्या मयूरी वैरागी सहित समस्त विद्यालय परिवार ने छात्र _ छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर अभिभावकों ने शिक्षक शिक्षिकाओं का भी आभार व्यक्त किया ।