नाबालिग को अपहरण कर ले जाने वाला युवक गिरफ्तार
घट्टिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी पानबिहार क्षेत्र से एक नाबालिग को अपहरण कर ले जाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके घर से अपहर्ता को दस्तयाब (प्राप्त) कर परिजनों के सुपुर्द किया है।
22 अप्रैल को चौकी पानबिहार क्षेत्र से एक 17 वर्षीय नाबालिग की अपहरण की रिपोर्ट उसकी मां द्वारा करवाई गई थी। जिसके बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे कैमरे आैर तकनीकी साक्ष्य के आधार पर नाबालिग अपहर्ता को ग्राम पानबिहार निवासी 21 वर्षीय अरविंद मालवीय के घर ग्राम पानबिहार से दस्तयाब किया। प्रकरण में आए तथ्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 363, 366ए, 376(2)(एन), 506 आैर पाक्सो एक्ट के तहत उसे गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से जेल वारंट बनने पर आरोपी को जेल भेजा दिया गया।