सार्वजनिक स्थानों से बाइक चुराने वाला शातिर चोर पकड़ाया, 4 बाइक बरामद उज्जैन
सार्वजनिक स्थानों से बाइक चुराने वाले एक शातिर चोर को चिंतामण गणेश थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही से पुलिस ने कुछ समय पहले ही शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र से चुराई गई चार बाइकें बरामद की हैं।
चिंतामण गणेश थाना पुलिस की टीम को पैदल भ्रमण के दौरान एक बाइक चालक ग्राम मंगरोला की ओर से आता हुआ दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो चालक तेज बाइक चलाते हुए भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे हिरासत में लिया तो उसने अपना नाम अभिषेक राठौड़ पिता अंतरसिंह राठौड़ निवासी ग्राम भैंसोदा थाना इंगोरिया बताया। उसकी बाइक के चेचिस नंबर की तलाश की गई तो पता चला कि यह बाइक चोरी की है। दिलीप कुमार नामक व्यक्ति ने 5 मार्च को इस बाइक की चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
अभिषेक से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बाइक चोरी करना कबूल किया। उसके कब्जे से पुलिस ने कुल चार बाइकें बरामद की हैं। पुलिस को आरोपी अभिषेक ने बताया कि उसने यह बाइकें थाना नानाखेड़ा, कोतवाली आैर रेलवे स्टेशन क्षेत्र से चोरी की थी। पुलिस ने बताया आरोपी अभिषेक शातिर बाइक चोर है आैर अलग-अलग बाइकें चलाने के शौक के चलते वह बाइकें चुराता था। जहां पेट्रोल खत्म हो जाता, बाइक वहीं पर छोड़ देता था। पुलिस अब उससे पूछताछ कर अन्य बाइक चोरियों के संबंध में भी जानकारी जुटा रही है।
दो दिन पहले निगम परिसर से भी चुराई थी बाइक आरोपी अभिषेक के कब्जे से बरामद की गई बाइक क्रमांक एमपी 13 एमजे 5903 उसने 24 अप्रैल को नगर निगम परिसर से चुराई थी। यह बाइक सिंहपुरी पीर गली निवासी दिलीप पिता बसंतीलाल भावसार की है। इसके अलावा आरोपी अभिषेक के पास से बरामद की गई बाइकों के नंबर एमपी 13 एफएन 8486, आरजे 17 एसयू 7076 आैर एमपी 13 एमके 4825 हैं।