राष्ट्रीय कलाकार डॉ. सुषमा जैन की तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी आज
उज्जैन | इंदौर की वरिष्ठ कलाकार डॉ. सुषमा जैन के चित्रों की तीन दिनी प्रदर्शनी राजस्व कॉलोनी स्थित क्लब फनकार आर्ट गैलरी में शुक्रवार से आयोजित किया जाएगा। प्रदर्शनी अंतर्गत डॉ. जैन के मिक्स मीडिया तकनीक के करीब 35 चित्र प्रदर्शित किए जाएं शुभारंभ डॉ. श्रीकृष्ण जोशी शाम 5 बजे करेंगे।