आर्मी ज्वाइन करने से पहले युवराजसिंह का स्वागत किया, जुलूस निकाला
मड़ावदा | जिले के अंतिम गांव बरामदखेड़ा के युवराजसिंह पिता नेपालसिंह का चयन सेना में हुआ है। ट्रेनिंग के लिए अहमद नगर (महाराष्ट्र) जाने से पहले युवराज का गांव में स्वागत कर जुलूस निकाला गया। युवराज गांव के पहले युवक हैं, जो सेना में सेवा देंगे। ग्रामवासियों ने युवराज के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।