780 लोग संदिग्धता के दायरे में
लोकसभा चुनाव के दौरान उज्जैन जिले में 76 लोग ऐसे चिन्हित किए गए हैं, जो गड़बड़ी करने के साथ उपद्रव मचा सकते हैं। उज्जैन पुलिस ने इन 76 लोगों की पूरी फाइल तैयार कर ली है। जिन पर पुलिस की विशेष निगाह रखी जा रही है। मतदान और मतगणना के दिन भी इन पर पुलिस द्वारा खास निगरानी रखी जाएगी। इसके अलावा 780 लोग भी ऐसे हैं, जो चुनाव के दौरान संदिग्धता की श्रेणी में रखे गए हैं। इनसे 50 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक का बॉन्ड ओवर करवाया गया है।
लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने सुरक्षा इंतजामों की पुख्ता तैयार कर ली है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया शहर सहित पूरे जिले में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को सूचीबद्ध करके बॉन्ड ओवर की कार्रवाई लगातार की जा रही है। जिले में अब तक 7 हजार से अधिक ऐसे लोगों को बॉन्ड ओवर किया गया है। एसपी शर्मा ने बताया 76 लोग ऐसे भी चिन्हित किए हैं, जिनकी कोई आपराधिक हिस्ट्री तो नहीं है लेकिन पुलिस को संदेह है कि यह लोग चुनाव के समय गड़बड़ी कर सकते हैं। इसलिए इन लोगों पर विशेष निगाह रखी जा रही है। हालांकि इस सूची में कौन-कौन लोग शामिल हैं, इस बात को सुरक्षा के लिहाज से गोपनीय रखा जा रहा है।
3500 जवान संभालेंगे जिले में सुरक्षा की जिम्मेदारी, तीन राज्यों से भी बल आएगा लोकसभा चुनाव के दौरान लगभग 3500 पुलिस कर्मियों द्वारा उज्जैन जिले में सुरक्षा का जिम्मेदारी संभाली जाएगी। एसपी शर्मा ने बताया एक हजार पुलिस कर्मियों का बल गुजरात, मेघालय आैर राजस्थान से आएगा। 10 मई से पहले तीनों राज्यों से यह पुलिस बल उज्जैन पहुंच जाएगा। इसके अलावा बीएसएफ, सीआरपीएफ आदि का बल भी उपलब्ध रहेगा। लगभग 2000 से 2300 तक ड्यूटी पर तैनात रहेगा आैर करीब 1000 से 1200 का बल रिजर्व में रहेगा।
बूथों पर तैनात किया जाएगा बाहर का बल
प्रत्येक मतदान केंद्र पर यूनिफॉर्म में पुलिस तैनात रहेगी। एसपी शर्मा ने बताया हमारा प्रयास है कि बूथों पर बाहर (गुजरात, मेघालय व राजस्थान) से आने वाले बल को तैनात किया जाए। संवेदनशील केंद्रों पर भी विशेष निगाह रखी जाएगी और ऐसे केंद्रों पर 1-4 का गार्ड तैनात किया जाएगा।
यह रिहर्सल भी की जा रही है कि किसी भी आपात स्थिति में पुलिस बल 5 से 10 मिनट में संबंधित बूथ पर पहुंच सके। इसकी एक रिहर्सल की जा चुकी है। बाहर से आने वाले बल के साथ भी इसकी रिहर्सल की जाएगी। मतदान और मतगणना के दिन शहर सहित पूरे जिले में भी अलग-अलग स्थानों पर पुलिस का बल तैनात रहेगा।