*पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है ईवीएम मशीन*
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत मतदान कराने के लिए जिले में पर्याप्त संख्या में ईवीएम मशीन उपलब्ध है। इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित ईवीएम वेयरहाउस में 4541 बैलट यूनिट, 4407 कंट्रोल यूनिट एवं 3054 वीवीपीएटी उपलब्ध हैl जिसमें से 2277 बैलेंस यूनिट, 2275 कंट्रोल यूनिट और 2459 वीवीपीएटी फर्स्ट लेवल चेकिंग की जा चुकी है।
*28 एफएसटी, 20 एसएसटी एवं 17 चेक पोस्ट बनाएं*