*दिव्यांगों और वृद्धोंजनों को कराई जाएगी होम वोटिंग*
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिव्यांगों और वृद्धजनों को घर पहुंच मतदान सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। बताया गया कि उज्जैन अंतर्गत 85 प्लस आयु के 1200 और 223 दिव्यांगों को होम वोटिंग कराई जाएगी। इसी प्रकार आलोट में 85 प्लस आयु के 52 और 8 दिव्यांगों का घर पर जाकर मतदान कराया जाएगा।