महाकाल पुलिस ने मादक पदार्थ (स्मैक) का विक्रय करने वाला एक आरोपी को किया गिरफ्तार
▪️थाना महाकाल पुलिस ने मादक पदार्थ (स्मैक) का विक्रय करने वाला एक आरोपी को किया गिरफ्तार।
▪️ आरोपी लालपुर पीर जंगली दरगाह के पीछे स्मैक पाउडर बेचने की फिराक में था।
▪️करीब 11 ग्राम अवैध स्मैक अनुमानित कीमत 22,000 रू की जप्त।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु समस्त थानो को निर्देशित किया गया। इसी क्रम में थाना महाकाल पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर करीब 11 ग्राम स्मैक जप्त करने में सफलता प्राप्त की।
दिनांक 25/04/24 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ स्मैक बेचने की फिराक में खड़ा है।
प्राप्त मुखबिर सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारीयो को अवगत कराया जाकर उक्त स्थान पर घेराबंदी कर दबीश दी गई। पुलिस द्वारा उक्त स्थान से एक व्यक्ति को अभिरक्षा में लिया जिसने अपना नाम इकरार उर्फ अब्बासी निवासी कोर्ट मोहल्ला का होना बताया जिसके कब्जे से स्मैक कुल वजन 11 ग्राम कीमती करीब 22,000 रू का बरामद किया गया।
उक्त घटना पर से थाना महाकाल में अपराध क्रमांक 212/24 धारा स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम की धारा 8/21 के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी से उक्त स्मैक के क्रय–विक्रय के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
◾सराहनीय भुमिका -
नगर पुलिस अधीक्षक श्री ओपी मिश्रा, थाना प्रभारी महाकाल श्री अजय वर्मा, उनि भूपेन्द्र सिंह चौहान, सउनि चन्द्रभान सिंह, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक मनीष यादव, रवि सिंह की मुख्य भूमिका रही।