शार्ट सर्किट से दुकान में आग
गुरुवार सुबह मंडी की दुकान में आग लगने की सुचना पर हड़कंप मच गया। दमकल गाडी पहुँचती तब तक लाखों रुपए का नुकसान हो गया। आग का वीडियो भी सामने आया है , जिसमें आग एक दुकान में विकराल रूप में दिखाई दे रही है। हालांकि दमकल ने समय रहते आग पर काबू पालिया।
चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने बताया कि चिमनगंज मंडी स्थित कृषि उपकरणों की दुकान कृष्णा ट्रेडर्स में अचानक आग लग गई। सबसे पहले आग वहाँ पड़े टायर में लगी और उसके बाद आग दुकान में जा पहुँची। आग से दुकान में रखे पाईप और अन्य उपकरण जल गए। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगते ही मंडी में हड़कंप मच गया सूचना पाकर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची कुछ देर की मशक्कत के बाद दमकल ने आग पर काबू पा लिया गया। मौके पर पहुंचे दुकान संचालक झारसिंह ने बताया कि आग लगने के कारण पाईप और मोटर जल गए और बाहर खड़ा एक वाहन भी आग की चपेट में आ गया है। घटना में एक लाख से अधिक का सामान जला है।