महेश परमार के लिए जीतू पटवारी, अरुण यादव और विवेक तन्खा करेंगे प्रचार
गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार की रैली और आम सभा होगी। इसमें राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा शामिल होंगे।
उज्जैन-आलोट लोकसभा के लिए कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार की चुवावी सभा होगी। कांग्रेस के महेश परमार की इस चुनाव में ये सबसे बड़ी सभा मानी जा रही है। परमार ने बताया कि सचिन पायलट, जीतू पटवारी, विवेक तन्खा सभी सुबह उज्जैन पहुंचकर सबसे पहले सभा में शामिल होंगे। सभा के बाद नामांकन रैली निकालेंगे। रैली संत बालीनाथ प्रतिमा चौराहा पर समाप्त होगी।
नामांकन का आज आखिरी दिन
उज्जैन-आलोट लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का गुरुवार को आखिरी दिन है। 26 अप्रैल को नामांकन फॉर्म की जांच होगी और 29 अप्रैल को नाम वापस लेने का आखिरी दिन रहेगा। इधर, 24 अप्रैल को किसी भी अभ्यर्थी ने फॉर्म नहीं जमा किया, जबकि 23 अप्रैल तक में 5 अभ्यर्थियों के 9 फॉर्म जमा हो पाए थे। इनमें कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार (डमी फॉर्म), भाजपा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया, भीम सेना के डॉ. हेमंत परमार, बहुजन समाज पार्टी के एडवोकेट प्रकाश चौहान व बहुजन मुक्ति पार्टी की गंगा मालवीय के नामांकन फॉर्म शामिल हैं।